शिक्षकों के जिला कमेटी की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आंदोलन /हड़ताल के संबंध में अपना निर्णय लिया गया।

Spread the love

9 अप्रैल 2025 को झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ राज्य ईकाई की गूगल मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार के तहत आज 13 अप्रैल 2025 को सभी जिला मुख्यालय में एवं 19 अप्रैल 2025 को राज्य स्तर पर बैठक करने का निर्णय लिया गया है ।


यह बैठक अति महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्तमान सरकार एवं उनके अधिकारी सहायक अध्यापकों के मांग एवं समस्या को लेकर गंभीर नहीं है।


समान काम का समान वेतन ,अनुकंपा की सुविधा सेवा अवधि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका की तर्ज पर 62 वर्ष अथवा कल्याण कोष के साथ समझौता के अनुरूप 1000 मानदेय बढ़ोतरी किसी भी मुद्दे पर सरकार के शिक्षा मंत्री एवं उनके अधिकारी गंभीर दिखाई नहीं दे रहे हैं । जिला कमेटी एवं राज्य इकाई के द्वारा इसके लिए शिक्षा मंत्री से कई बार एवं मुख्यमंत्री से मुलाकात में भी की जा चुकी है लेकिन सरकार की नियत सही नहीं है ।


अब आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है जिसके बल पर सरकार को वार्ता के लिए एवं मांग पूरा करने के मजबूर किया जा सकता है, इस बीच कई प्रखंड कमेटी /अन्य सहायक अध्यापकों के द्वारा सोशल मीडिया में हड़ताल करने का सुझाव दिया जा रहा है


अतः आज जिला कमिटी की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में तमाम प्रखंड कमेटी अन्य सहायक अध्यापक उपस्थित होकर अपना लिखित सुझाव जिला कमेटी को देने का काम करें , इसी के आधार पर आगामी 19 अप्रैल को जिला कमेटी के द्वारा राज्य स्तर पर इसकी लिखित मांग की जाएगी जिसके आधार पर राज्य कमेटी निर्णय लेगी, आंदोलन एवं हड़ताल सोशल मीडिया पर एवं सिर्फ सुझाव के आधार पर नहीं किया जा सकता है, इसके लिए जिला के तमाम सहायक अध्यापकों के साथ प्रखंड कमेटी जिला कमेटी के बीच संवाद एवं निर्णय के आधार पर ही राज्य कमेटी निर्णय ले सकती है

इसके साथ ही वर्तमान में हिंदी विद्यापीठ प्रयाग विश्वविद्यालय अन्य शैक्षणिक संस्थान से निर्गत शैक्षणिक प्रमाण पत्र पर 20 वर्षों से कार्य कर रहे सहायक अध्यापकों को सरकार एवं उनके अधिकारी के द्वारा बर्खास्तगी का फरमान जारी किया गया है , व्यक्तिगत रूप से कई सहायक अध्यापकों के द्वारा अन्य अन्य जिला से मुझे यह सूचना दी जा रही है, अभी दुमका जिला के एक सहायक अध्यापक के द्वारा 153 इस तरह के सहायक अध्यापकों के ऊपर कारवाई की सूचना दी गई है, राज्य स्तर पर कुल 800 इस तरह के सहायक अध्यापकों के ऊपर कारवाई की तैयारी की गई है

निश्चित रूप से सरकार के इस फरमान का विरोध करना होगा ।


अतः आज की बैठक में ऐसे तमाम सहायक अध्यापक अध्यापिका उपस्थित होकर अपनी समस्या से लिखित स्वरूप जिला अध्यक्ष जिला सचिव को अवगत कराने का कार्य करें एवं आगामी 19 अप्रैल को ऐसे प्रमाण पत्र पर कार्य कर रहे तमाम सहायक अध्यापकों की उपस्थिति रांची की धरती पर अवश्य होनी चाहिए घर बैठे आपका समाधान कतई नहीं किया जाएगा

इस मौके पर सुशील कुमार झा प्रदेश संरक्षक,विकास कुमार चौधरी प्रदेश महासचिव,सुमन कुमार प्रधान सचिव,झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply