मजबूती के साथ भाजपा जल्द उतरेगी सड़कों,पर गांव-गांव तक पहुंचने की कर रही तैयारी : रमेश सिंह।

Spread the love

विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भाजपा के शीर्ष नेताओं से लेकर नीचे के कार्यकर्ताओं तक में अब संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चाएं चल रही है।

इसी बीच भाजपा नेता रमेश सिंह भी संगठन को मजबूत करने को लेकर बताया कि प्रखंड और मंडल से लेकर जिला, प्रदेश के कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। लगातार बैठकों का दौर जारी है। मज़बूत टीम बनाने की तैयारी चल रही है और जल्द इसकी घोषणा कर दी जाएगी । वही सदस्यता अभियान को लेकर बताया की सक्रिय सदस्यों की सूची तैयार की जा रही है।

संगठन कैसे मजबूत हो और पुनः सरकार में कैसे आए इसे लेकर कार्य किया जा रहा है वहीं अगर गांव तक भाजपा की पहुंच और ज्यादा से ज्यादा सदस्यता और कार्यकर्ताओं को जोड़ने को लेकर बताया कि लगातार भाजपा समीक्षा बैठक कर रही है। सभी पर फोकस किया जा रहा है सभी कमियों को दूर करने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।

वही नगर निकाय चुनाव नही होने को लेकर उन्होंने बताया कि भाजपा बार-बार नगर निकाय चुनाव कराने की मांग कर रही है।

पार्षद रोशनी खलको ने कोर्ट में याचिका भी दायर कर रखी है परंतु सरकार डरती है कि शहरों में भाजपा के वर्चस्व होने के कारण उनकी करारी हार हो जाएगी इस कारण से सरकार चुनाव नहीं करवा रही है।

शहरो का विकास के लिए नगर निगम की काफी अहमियत होती है चुनाव नहीं होने से काफी लोगों को निराशा हासिल हो रही है।

वही मैया सम्मान राशि में गड़बडियों को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द अब भाजपा नेता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे सभी मुद्दों पर भाजपा नजर बनाई हुई है। सरकार की मनसा ठीक नहीं यह कहते कुछ है और करते कुछ है भाजपा जनमुद्दों से जुड़ी हुई है और मुखर होकर आंदोलन करेगी ।

Leave a Reply