राजधानी रांची के सबसे प्रतिष्ठित और नंबर वन दुर्गा पूजा पंडाल में शुमार आरआर स्पोर्टिंग क्लब रातु रोड के द्वारा इस बार के दुर्गा पूजा पंडाल को और भी भव्य रूप दिया जाएगा जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई हैं ।

बता दें कि इस बार का थीम रोम के वैटिकन सिटी को चुना गया है पूजा पंडाल वेटिकन सिटी की तर्ज़ पर बनाया जाएगा और इस पर भव्य सजावट होगी जो की इस साल आकर्षण का केंद्र होगा और एक बेहतरीन कलाकारी देखने को मिलेगी

बता दे कि पूजा पंडाल का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है जो की पूजा के पहले सम्पन्न हो जाएगा ।
RR स्पोर्टिंग के संरक्षक और रांची दुर्गा पूजा समिति के भी अध्यक्ष विक्की यादव ने बताया की इस बार माँ दुर्गा की प्रतिमा वेटिकन सिटी के प्रारूप में बन रहे पंडाल में विराजमान होगी ।

100 से भी ज़्यादा कारीगर इसे पूरा करने में जुटे हैं, यह पूजा पंडाल पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा और इसका डिज़ाइन भी बहुत आकर्षक होगा । इस बार रांची वासियों को पंडाल में बिलकुल अलग ही अनुभव होगा।
यहां बताते चलें कि स्व कृष्ण यादव द्वारा वर्ष 1987 में ही स्थापित आरआर स्पोर्टिंग क्लब सालों से भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन करता आ रहा है । साल दर साल यह क्लब अपने अनोखे पूजा पंडालों से भक्तों को आकर्षित करने में सफल रहा है।

पूजा को सफल बनाने में क्लब के संरक्षक विक्की यादव, अध्यक्ष रोहित यादव, कोषाध्यक्ष राहुल यादव एवं क्लब के सदस्यों का विशेष योगदान रहता है हर एक कार्यकर्ता हर दिन पूरे निष्ठा से मन की सेवा में लगे रहते हैं। लगभग 4 दशकों में अब तक कई लोग मां की सेवा में निस्वार्थ भाव से जुड़ चुके हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही करते है अपने पुरे परिवार वालों के साथ इस पूजा पंडाल का उद्घाटन आरआर स्पोर्टिंग क्लब से है गहरा लगाव।
