माता-पिता के आश्रित के आधार पर अन्तर जिला स्थानान्तरण का एक अवसर सभी को दिया जाए।

Spread the love

अन्तर जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ झारखण्ड के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल ने आज सचिवालय में जाकर राज्य के सभी वर्ग के शिक्षकों का पारस्परिक अन्तर जिला स्थानान्तरण एवं अन्तर जिला स्थानान्तरण के संबंध में निम्न बिंदुओं पर मांग पत्र सौंपे ।

निम्न मांगे इस प्रकार है।

पारस्परिक अंतर जिला स्थानांतरण के लिये 18 अप्रैल 2025 तक सभी जिलों को जिला स्थापना का राज्य को भेजना था, लेकिन अभी तक अधिकतर जिलों में से नहीं भेजा गया है, इस पर संज्ञान लेने को कही गई है।

अन्तर जिला स्थानान्तरण के संबंध में महिला शिक्षिकाओं को 50 वर्ष उम्र की बाध्यता को दूर करते हुए सभी महिलाओं के एक अवसर दिया जाए।

माता-पिता के आश्रित के आधार पर अन्तर जिला स्थानान्तरण का एक अवसर सभी को दिया जाए।

अन्य विशेष परिस्थिति में भी एक अवसर दिया जाए।

क्षेत्रीय भाषा शिथिल कर भी एक अवसर दिया जाए।
इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर मांग पत्र सौंपी गई।
संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल एवं प्राथमिक उप शिक्षा निदेशक नीलम आईलिन टोप्पो से मिलकर बात की गई।और मांग पत्र पर विचार करने के लिए आग्रह किया गया। उन्होंने सकारात्मक आश्वासन दिया, और कहा कि जल्द ही पारस्परिक अन्तर जिला स्थानान्तरण और अन्तर जिला स्थानान्तरण की प्रक्रिया को जल्द पूरी की जाएगी।

पारस्परिक अन्तर जिला स्थानान्तरण का कार्य को जून जुलाई 2025 तक पूरी कर ली जाएगी।
और अन्तर जिला स्थानान्तरण का कार्य को शेड्यूल के अनुसार किया जाएगा।


इसके साथ शिक्षा सचिव महोदय और प्राथमिक शिक्षा निदेशक महोदय को भी आवेदन दी गई।
आज की मांग पत्र सौंपने हेतु सभी जिलों से आये शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे, जिसमें मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल, आशीष कुमार पाण्डेय, प्रमोद कुमार साहू, छोटे लाल यादव के अलावा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे।

    Leave a Reply