राज्य में प्लस टू विद्यालयों में 1373 शिक्षक की नियुक्ति होने वाली है इसे लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। बता दें की नियुक्ति को लेकर विभाग द्वारा तैयार अधीयाचना के प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सहमति प्रदान कर दी है।

बता दे कि माध्यमिक आचार्य की नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग यानी जेएसएससी यह परीक्षा लेगी राज्य के 510 प्लस टू स्कूलों में शिक्षक की नियुक्ति होने वाली है राज्य में कक्षा 9वी से 12वीं तक के शिक्षकों का अब एक कैडर होगा।
वही माध्यमिक आचार्य के 1373 पद वैसे विषयों में सृजित किया गया है जिन विषयों के पद पर अब तक विद्यालयों में सृजित नहीं थे विद्यालयों में पद का सृजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत किया गया है।

माध्यमिक आचार नियुक्ति परीक्षा 500 अंकों की होगी पहले पेपर की परीक्षा 200 अंकों की दूसरे पेपर की परीक्षा 300 अंकों की होगी पहला पेपर क्वालीफाइंग होगा इसमें 33 फ़ीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा प्रश्न पत्र दो के प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा।
वहीं अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 फ़ीसदी की छूट दी गई है अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 45 फ़ीसदी निर्धारित किया गया है ।

शिक्षा मंत्री ने बताया है कि राज्य में प्राथमिक से लेकर प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी इस वर्ष सितंबर तक प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 26000 सहायक आचार्य की नियुक्ति हो जाएगी झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा भी इस वर्ष दी जाएगी सरकार ने प्लस टू विद्यालयों में कंप्यूटर साइंस आई समेत जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा में शिक्षकों को आप पद सृजित किया है इन विषयों में नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

बता दे की राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, मानव शास्त्र, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, भूगर्भ शास्त्र, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड कोडिंग साइबर सिक्योरिटी एंड डाटा साइंस कंप्यूटर साइंस, अप्लाइड इंग्लिश, उर्दू ,संताली, बांग्ला, मुंडारी, हो, कुरुख, कुरुमाली, नागपुरी, पंचपरग़निया, खोरठा, उड़िया, विशेष शिक्षा आचार्य की पद पर नियुक्ति होने जा रही है।
यहां पर आपको यह भी बता दे कि जिन 23 विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी उन विषयों में इससे पहले राज्य में कभी भी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई थी राज्य सरकार द्वारा पिछले माह इन विषयों में पद सृजित किया गया है।
