सरला बिरला के छात्रों ने नीट (यूजी).2025 में सफलता प्राप्त की ।

Spread the love

सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची के छात्रों ने नीट (यूजी)-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार सरला बिरला पब्लिक स्कूल के जयवर्धन जयसवाल ने कैटेगरी रैंक 2626 प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

इसके अतिरिक्त सिमरन, भूमि केशरी, शान्वी स्नेहल, कृतिका, वैष्णवी सिंह, पलक केशरी, इशिका मोदी, वेणु वैभव चैधरी, निम्मी नम्रता और शिल्पी श्रेया ने नीट (यूजी).2025 में सफलता प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों एवं अपने शिक्षकों को दिया है।
प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि भविष्य की सफलता के लिए आज का परिश्रम महत्वपूर्ण है। कठोर परिश्रम के परिणामस्वरूप ही छात्रों ने मनचाही सफलता अर्जित की है।

Leave a Reply