
झारखंड कैडर के 2005 बैच के आईपीएस कुलदीप द्विवेदी को सीबीआई का डीआइजी नियुक्त किया गया हैं। कुलदीप द्विवेदी वर्तमान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में उप डीआईजी के पद पर हैं केन्द्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कार्मिक मंत्रालय ने 17 जनवरी, 2026 को समाप्त होने वाली पांच साल की अवधि के लिए द्विवेदी को उनके पद डीआईजी आईटीबीपी के पद से डीआईजी सीबीआई के पद पर अधिकृत किया है।