कुड़मी समाज ने रेलवे ट्रैक पर 1 साल में तीसरी बार जमाया डेरा डंडा।

Spread the love

कुड़मी समाज आज से रेल रोको आंदोलन पर है बता दें कि महतो जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है।

महतो जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के साथ- साथ इनकी मांग है कुड़माली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किया जाए। आज से झारखंड, और ओडिशा में अनिश्चित कालीन रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया गया है। हालांकि बंगाल ने अपने इस आंदोलन को वापस ले लिया है। आज से इसका असर दिखने लगा है। आंदोलन की शुरुआत से पहले रेलवे सतर्क है। अबतक तीन ट्रेन के परिचानल को रद्द किया गया है।

वहीं रेल यात्रियों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और रेलवे को भी करोड़ों का नुकसान माना जा रहा है। कुड़मी नेताओं का कहना है कि इस बार जब तक संसद के चलते सत्र में कुड़मी को ST में शामिल करने का बिल नहीं लाया जाएगा तब तक वह रेलवे ट्रैक से नहीं हटेंगे।

ट्रेनें जो प्रभावित रहेंगी।

  1. ट्रेन संख्या 15027 हटिया – गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/ 2023 को रद्द रहेगी |
  2. ट्रेन संख्या 13403 रांची – भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09 /2023 को रद्द रहेगी |
  3. ट्रेन संख्या 15661 रांची – कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 20/09/2023 को रद्द रहेगी |

Leave a Reply