मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार के शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए. बता दे की जहां JMM के सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की तबीयत को लेकर वह चिकित्सकों से बार-बार सलाह मशवरा कर रहे हैं।

G20 समिट के दौरान ही शिबू सोरेन को किडनी में तकलीफ के बाद दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बता दें कि सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी तो दे दी गई। लेकिन फिलहाल वह दिल्ली स्थित आवास में चिकित्सकों की निगरानी में रह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने चौथा समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दे की मुख्यमंत्री हेमंत सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन वापस उन्हें झारखंड हाई कोर्ट भेज दिया गया है शुनवाई के लिए।