नगर निगम की प्रमुख कार्रवाई,देर रात व्यवसायी विनय सिंह के 4 व्हीलर शोरूम को किया सील।

Spread the love

रांची नगर निगम के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. निगम के द्वारा नेक्सजेन शोरूम को बीती देर रात सील कर दिया गया. कल देर शाम हुई इस कार्रवाई को निगम की इंफोर्समेंट टीम और पदाधिकारियों के द्वारा अंजाम दिया गया. इस दौरान रांची जोएल प्रशासन के द्वारा मजिस्ट्रेट और पुलिस बल भी मौजूद रही।



जानकारी के अनुसार, शो रुम संचालक के द्वारा निगम से दुकान संचालित करने का परमिशन लिया गया था लेकिन उसके जगह शोरूम का संचालन किया जा रहा था, जिसे लेकर ही निगम के द्वारा ये कार्रवाई की गई.

बता दें कि ये शो रुम विनय सिंह का है जो वरीय आईएएस विनय चौबे के काफी करीबी है. वही, इसके साथ ही झारखंड में शराब घोटाले मामले में एसीबी के द्वारा विनय सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाए गया था लेकिन विनय सिंह एसीबी दफ्तर नहीं पहुंचे जिस कारण उनके खिलाफ एसीबी ने कोर्ट से गिरफ्तारी का भी वारंट जारी किया हैं.

Leave a Reply