अन्तर जिला स्थानान्तरण शिक्षा संघ झारखण्ड के मुख्य प्रदेश प्रतिनिधि प्रेम प्यारे लाल,सिमडेगा जिला के शिक्षक प्रमोद कुमार साहु और शिक्षक अनिल कुमार पाठक के साथ संयुक्त सचिव महोदय नंदकिशोर लाल और प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक नीलम आईलीन टोप्पो से मिल कर शिक्षकों का पारस्परिक अन्तर जिला स्थानांतरण पर सकारात्मक बात हुई।

उन्होंने सकारात्मक आश्वासन देते हुए, बोले कि आपलोगों का पारस्परिक अन्तर जिला स्थानान्तरण का कार्य को शीघ्र करेंगे।

संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल को अन्तर जिला स्थानान्तरण शिक्षक संघ झारखण्ड के द्वारा अभिवादन सह उपहार भेंट की गई।