आतंकियों का ठिकाना बना कनाडा भारत ने वीजा पर रोक लगाई ।

Spread the love

भारत और कनाडा के रिश्तों में तल्ख़ियां बढ़ती जा रही है 72 घंटे के अंदर तीसरी कार्रवाई के रूप में भारत ने कनाडा के वीजा पर रोक लगा दी है बता दे की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है की धमकियों के कारण कनाडा में भारतीय उच्चायोग ठीक से कम नहीं कर रहा है और यही कारण है कि भारत ने कनाडा के लोगों के वीजा आवेदन प्रक्रिया रोक दी है।

उन्होंने बातचीत में बताया कि कनाडा पर आतंकियों को पनाह देने का भी आरोप लगाया विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा मुझे लगता है कि चरमपंथियों और संगठित अपराध के लिए आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाह के रूप में कनाडा की प्रतिष्ठा बढ़ रही है।

मुझे लगता है कि यही वह देश है जिसे अपने अंतरराष्ट्रीय मान सम्मान के बारे में चिंता करने की जरूरत है हमने पिछले कुछ वर्षों में 20 से 25 से अधिक लोगों के प्रतिहार पर कार्रवाई के लिए कनाडा सरकार से अनुरोध किया पर कोई मदद नहीं मिली।

वही इस पूरे मामले पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टुडे ने गुरुवार को फिर से कहा है कि ऐसी विश्वसनीय आरोप है जिन्हें अत्यधिक गंभीरता से लेने की जरूरत है उन्होंने खालिस्तान अलगाववाद की हत्या के मामले में न्याय दिलाने में उनके देश के साथ काम करने को भारत सरकार से आग्रह किया है उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार भारत के साथ काम करना चाहती है।

वही आपको बताते चले NIA ने मार्च में अमेरिका के सेंन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले में शामिल 10 आरोपियों की तस्वीरें जारी की है और लोगों से उनके बारे में सूचना देने को कहा है कि NIA के मुताबिक 18 और 19 मार्च की दरमियां रात में सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य तथा दूतावास पर हमले के बाद मामला दर्ज किया गया था खालिस्तानी समर्थक कथित तौर पर वाणिज्य दूतावास में घुस गए थे और उसे आग के हवाले करने की कोशिश की थी।

Leave a Reply