राँची के कांके प्रखंड स्थित चूटटू रिंग रोड झामुमो प्रखंड कार्यालय में हूल दिवस के अवसर पर सिधू कानो,चंद भैरव फूलों झानो के के चित्र पर श्रद्धांजलि दी गई ।


वही आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जो कि दिल्ली के गंगाराम राम अस्पताल के i c u में भर्ती होने के कारण कांके प्रखंड संयोजक मंडली सदस्य एवं प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने आस्था के अनुसार उनके स्वास्थ्य को लेकर 10 मिनट तक ऊपर वाले से प्रार्थना एवं दुआ मांगी गई।

इस अवसर पर कांके प्रखंड संयोजक मंडली अध्यक्ष जावेद अख्तर,मंगरू मुंडा,मो चांद,शहजाद अंसारी,झाबुलाला महतो,सहदेव मुंडा,शेख शहाबुद्दीन,मंगरू मुंडा,रजनी चंद्र,मजहर इमाम, दाऊद अंसारी,तबरेज अंसारी,अनस अंसारी, पिंटू,बसंत महतो,सकील अंसारी,मजहर अंसारी, रंथू उरांव,सरस्वती उरांव,अख्तरी रहमान,सुगन देवी,संजना देवी,दीनानाथ लकड़ा,अशोक कुमार साहू,जयंती देवी,अंकित कुमार साहू,दीपक कुमार साहू, मौजूद रहे।
