पैरालंपिक कमिटी ऑफ झारखंड के अध्यक्ष जटाशंकर चौधरी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक डायनामिक नेता हैं और पूरे प्रदेश को उनसे काफी उम्मीदें हैं। उनका यह कार्यकाल दशकों तक याद रखा जाएगा। हमारे दिव्यांग खिलाड़ियों को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं और मुझे यकीन ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वो दिव्यांग बच्चों को जरूर सहारा देंगे..इनके मार्ग की सारी कठिनाइयों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाएंगे।

मैं व्यक्तिगत तौर पर प्रदेश के सारे औद्योगिक इकाइयों चाहे वो सरकारी हों या गैर सरकारी से आग्रह करता हूं कि वो हमारे किसी एक स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों को गोद ले लें जिससे ये वक्त के मारे, हालत के सताए हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का उचित प्रदर्शन कर सकें। सीसीएल, मेकॉन, सेल, टाटा, उषा मार्टिन, जिंदल इंडस्ट्री खुद आगे आकर हमें सहयोग करें। यह पुण्य का काम है।
मैं प्रदेश के सारे मंत्रालयों से निवेदन करता हूं कि दिव्यांग खिलाड़ियों को सहयोग दीजिए जिससे भविष्य में इन खिलाड़ियों के कारण झारखंड पहचाना जाए।