खराब मौसम के चलते नितिन गडकरी गढ़वा से गये गया, रातू रोड फ्लाईओवर उद्धाटन का समय बदला।

Spread the love

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के रातू रोड फ्लाईओवर उद्धाटन कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया है. खराब मौसम के चलते वे गढ़वा से गया चले गये हैं. वहां से विशेष विमान से वे शाम साढ़े पांच बजे रांची आएंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक, गडकरी को दोपहर 2:30 बजे गढ़वा से उड़ान भरकर रांची पहुंचना था. वहां से वे रेडिएशन ब्लू होटल में भोजन करने के बाद एटीसी ग्राउंड जाने वाले थे, जहां से रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन होना था। 





खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी:-
जानकारी के अनुसार, नितिन गडकरी करीब 2 घंटे तक फंसे रहे. रांची एयरपोर्ट के एटीसी ने खराब मौसम के चलते उनके हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी. जिसके कारण केंद्रीय मंत्री हेलीकॉप्टर से गया चले गये. गडकरी को रांची के रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन करना है, लेकिन गया चले जाने के कारण उनका कार्यक्रम का समय बढ़ा दिया गया है. बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी 4:30 बजे गया से रांची के लिए उड़ान भरे हैं. थोड़ी देर में केंद्रीय मंत्री रांची पहुंचेंगे. इसके बाद रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन कार्यक्रम होगा।

Leave a Reply