राज्य में 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी।

Spread the love

झारखंड में 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. आज शनिवार को सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है. सात जुलाई तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग ने छह जुलाई को राँची में भारी बारिश की आशंका जतायी है. इसके अलावा अन्य तीन जिलों लोहरदगा, सरायकेला-खरसांवा और पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश हो सकती है. इसी दिन गुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य में 10 जुलाई तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी.शनिवार को राज्य के कई जिलों गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो में भारी बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दिन राँची में आकाश में बादल छाये रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने सात जुलाई को सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसांवा जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके साथ ही इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 75 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।

Leave a Reply