राँची के ओरमांझी स्थित कलकत्ता पब्लिक स्कूल में छात्रों द्वारा वृहद प्रदर्शनी (मंथन) का आयोजन किया गया ।

Spread the love

स्कूल के रेक्टर श्री मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि भोतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, गणित, मानवीकी, वाणिज्य, अंग्रेजी आदि विषयों से संबंधित कुल 114 प्रोजेक्ट छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गए ।


धरती की संरचना, मानव विकास से लेकर सिंधु घाटी सभ्यता, विभिन्न प्रकार के सिक्कों सहित वर्षा जल संरक्षण, कचरा निष्पादन, पवन ऊर्जा, हाइडल पावर प्रोजेक्ट, कचरा से विद्युत उत्पादन, चालक विहीन कार, जो आवाज एवं सेंसर द्वारा संचालित हो, विद्युत चुंबकीय प्रभाव (EMI), हृदय, किडनी, प्रकाश संश्लेषण, पत्तियों के विवरण,इलेक्ट्रोप्लेटिंग, गैलवेनाइजेशन, रेस्पिरेशन, मृदा संरचना, बैंकिंग बीमा क्षेत्र, मुद्रा का विकास क्रम,डिजिटाइजेशन, दूरबीन, श्रेणी बद्ध एवं समानांतर क्रम में विद्युत संयोजन का प्रभाव, स्टार्टअप, वैदिक गणित, गणित पार्क, ज्यामिति पार्क, पाइथागोरस साध्य के प्रभाव, अंग्रेजी व्याकरण के विभिन्न अंग को जीवंत प्रोजेक्ट के माध्यम से दर्शाया गया ।


विद्यालय के कुल 114 प्रोजेक्ट में कुल मिलाकर प्राथमिक कक्षा से लेकर 12वीं  कक्षा तक के 500 से अधिक छात्रों ने अपने सहभागिता दी । समस्त प्रोजेक्ट विद्यालय समूह के वाइस चेयरमैन श्री प्रभाष कुमार झा, प्राचार्य श्रीमती प्रियम्दा झा, रेक्टर श्री मिथिलेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक गण यथा सर्वश्री आर. बी. शर्मा, पुरुषोत्तम पांडे, श्याम कुमार, राजेश यादव, राजकुमार पांडे, श्रीमती अनुराधा चटर्जी, रूबी सिंह, अनुपमा किरण, भारती मिश्र, विनीता चौधरी आदि के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।




अभिभावकों में जोश और उत्साह काआलम यह था कि निर्धारित समय 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:30 बजे अपराह्न को बढ़ाकर 2:00 बजे अपराह्न तक प्रदर्शनी जारी रखा गया ताकि सभी आगंतुक अधिक से अधिक प्रदर्शनी देख सके।

Leave a Reply