पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं. तीनों घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर एसडीएम सुलोचना मीणा के निर्देश पर इलाके में अगले 48 घंटे के लिए धारा 163 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई है. पूरा इलाक़ा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

विवाद के बाद दोनों पक्षों में हुई झड़प ।
जानकारी के अनुसार, पाटन थाना क्षेत्र के पाल्हे में मुहर्रम के रूट को लेकर विवाद था. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई थी. इसके बाद रविवार को उसी रूट से मुहर्रम का जुलूस गुजर रहा था. इसी क्रम में दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं।