JSSC मैरिट लिस्ट एवं स्कोर कार्ड बिना जारी किये रिजल्ट प्रकाशित कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दिया है इसे लेकर CBI से लगाई जांच की गुहार।

Spread the love

झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन सं0-13/2023 झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के संबंध में अभ्यर्थी ने बताया कि मेरा आवेदन सं0-109278672 है और आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा मैंने लिखा है।



झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) अभ्यार्थियों का मैरिट लिस्ट एवं स्कोर कार्ड बिना जारी किये रिजल्ट प्रकाशित कर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इससे परीक्षा के पारदर्शिता पर शक है। झारखण्ड सरकार और झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग मिली भगत कर रिक्तियाँ (सीट) को बेच दिया है, खरीददार अभ्यार्थियों को डायरेक्ट (Direct) नियुक्ति प्रक्रिया के लिए बुला रहा है, अगर ऐसा नहीं होता तो मैरिट लिस्ट और स्कोर कार्ड पहले जारी कर मैरिट के अनुसार अभ्यार्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता, इस संबंध में आयोग अभ्यार्थियों के सवालो को जवाब देने से मना कर रहे हैं।

राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा सहायक आचार्य ने



अतः श्रीमान् से निवेदन है कि इस संबंध में CBI जाँच एवं उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए बहाली प्रक्रिया को रोक लगाकर पारदर्शिता के साथ मैरिट लिस्ट और स्कोर कार्ड जारी कर, मैरिट के अनुसार पुनः रिजल्ट प्रकाशित कर नियुक्ति प्रक्रिया करवाने की कृपा की जाय।

Leave a Reply