देश के रक्षा राज्य मंत्री और रांची लोकसभा सीट से भाजापा सांसद संजय सेठ को एक फिर धमकी मिली है. जानकारी के अनुसार, धमकी देने वाले ने मैसेज कर गोली चलाने की बात कही है. मामला संज्ञान में आने के बाद रांची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. संजय सेठ को जिस नंबर से धमकी दी गई है, रांची पुलिस उसका डिटेल खंगाल रही है.

दिसंबर में रंगदारी नहीं देने पर मिली थी जान से मारने की धमकी:-
बता दें कि संजय सेठ को धमकी दिए जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले दिसंबर 2024 में भी संजय सेठ को धमकी दी गई थी. संजय सेठ से टेक्सट मैसेज के जरिये 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. ऐसा नहीं पर जान मारने की धमकी दी थी. धमकी देने वाले ने मैसेज के अंत में लाल सलाम लिखकर अपनी बात खत्म की थी.