पासपोर्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए रांची में नया और वृहद किया जा रहा आवेदन केंद्र ।
झारखंड में पासपोर्ट संबंधित विकास को लेकर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, राँची में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में अधिकारी मनीता कुमारी ने जानकारी दी है की क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, राँची एवं विदेश मंत्रालय द्वारा झारखंड वासियों के हित में बहुत सारे कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि गुमला और गिरीडीह पोस्ट ऑफिस आधारित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र” को ऑफलाइन से ऑनलाइन मोड में बदला जा रहा है। इससे राँची पासपोर्ट कार्यालय इन केन्द्रों में प्राप्त आवेदनों का वास्तविक समय में निस्तारण कर सकेगा। पासपोर्ट की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए तथा नागरिकों को और भी बेहतर सेवा एवं अनुभव प्रदान करने हेतु राँची में नया और वृहत आवेदन केंद्र खोला जा रहा है।
बताया कि मौजूदा पासपोर्ट सेवा केंद्र” की जगह पर नया “पासपोर्ट सेवा केंद्र रॉची” में कुछ ही महीनों के भीतर मीमेक आई. टी. पार्क, नामकुम औद्योगिक क्षेत्र में कार्यशील हो जाएगा। इस नए सेवा केंद्र में एक दिन में कम से कम 700 आवेदकों का पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करने की क्षमता होगी।

वही अधिकारी मनीता ने बताया की गोड्डा-वासियों की सहूलियत के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गोड्डा स्थित मुख्य डाकघर में “पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने जा रहा है। इसकी स्थापना के उपरांत झारखंड राज्य में यह सोलहवां पासपोर्ट आवेदन केंद्र होगा। इसका उद्घाटन जल्द ही गोड्डा के माननीय सांसद निशिकांत दुबे द्वारा किया जाएगा।
वही क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जमशेदपुर, बोकारो एवं चाईबासा पोस्ट ऑफिस स्थित “पासपोर्ट सेवा केन्द्रों” को पहले से अधिक पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करने में सक्षम बना रहा है। विदेश मंत्रालय झारखंड राज्य में अपनी सेवाओं को श्रेष्ठ बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है।
इसी क्रम में मंत्रालय ने नगड़ी, राँची में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के नए भवन के निर्माण को मंजूरी दे दी है। अपेक्षित है कि इस भवन में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, राँची के अलावा विदेश मंत्रालय के अन्य जन केंद्रित विभाग भी कार्यशील भी होंगे।

कैसे और कब तक बनता है आपका पासपोर्ट ।
पासपोर्ट अधिकारी मनीता कुमारी ने बताया की पासपोर्ट के आवेदन के लिए दो प्रूफ देने होते हैं एक डेट ऑफ बर्थ और दूसरे में आधार और बैंक पासबुक पैन कार्ड या बैंक पासबुक लगा सकते हैं।वही एड्रेस प्रूफ देने होते हैं वोटर आईडी गवर्नमेंट एंप्लॉई को गवर्नमेंट द्वारा इश्यू जॉइनिंग लैटर दिए जाते हैं अगर आपको तुरंत में पासपोर्ट चाहिए तो पुलिस सत्यापन अगर एक से दो दिन में दे दिए जाते हैं तो जल्द जारी कर दिए जाते हैं पासपोर्ट ।
बता दें कि अगले 10 सालों के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 रुपये देने होते हैं और अगर आपको तुरंत में तत्काल में चाहिए तो 2000 अतिरिक्त देने होते हैं लगभग 15 दिनों का समय लगता है। वही जल्द ही झारखंड के सभी पासपोर्ट ऑफिस को ऑनलाइन किया जाएगा।