गुरुजी का दर्द झेल नहीं पा रहे लोग और अब शिक्षा मंत्री को लेकर बनी हुई है चिंता।

Spread the love

स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाजरत रामदास सोरेन के ब्रेन का आज ऑपरेशन नहीं हो सका। सोमवार को चिकित्सकों द्वारा उनके ब्रेन का ऑपरेशन किए जाने के बारे में फैसला लिया जाना था। लेकिन रामदास सोरेन की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए संभव नहीं हो पाया। मालूम हो कि बाथरुम में ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के शनिवार की सुबह एयर लिफ्ट कर जमशेदपुर से दिल्ली ले जाया गया था। वहां इंद्रप्रस्थ अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रहे हैं। उन पर नजर रखे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होने के बाद ही चिकित्सक ऑपरेशन का रिस्क लेना चाहते हैं।

Leave a Reply