झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिती रांची टीम द्वारा रांची जिला आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर जेबीकेएसएस (JBKSS) के केन्द्रीय सदस्य देवेन्द्र नाथ महतो, खतियानी सुमित ने बताया कि रांची जिला में कुल 2140 जन वितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से लगभग 5 लाख परिवार के लगभग 19 लाख 80 हजार लोगों को राष्टीय खाद्य अधिनियम के तहत सस्ते से सस्ते दामों में अधिकतम सब्सिडी पर खाद्यान वितरण करना है। राज्यस्तीय, जिला स्तरीय, प्रखण्ड स्तरीय, पंचायत स्तरीय गठित सतर्कता टीम का उदासीन रवैया के कारण एक भी दुकानदार लाभुकों को अनाज के साथ रसीद नहीं देता हैं।
लाभुकों से दो बार टेपा मरवाकर दो महीना के जगह डेढ़ महीना का राशन दिया जा रहा है, प्रति यूनिट एक दो किलो का अनाज कटौती किया जा रहा है।
इस मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने जिला आपूर्ति विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन के अन्दर सकारात्मक करवाई करते हुए लाभुक को बिना कटौती किए पूर्ण अनाज दिया जाय साथ ही साथ अनाज के रसीद भी दिया जाय अन्यथा की जाएगी घेराबंदी ।