रांची जिला के विभिन्न अंचलों में जनता दरबार का आयोजन।

Spread the love

उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिला के सभी अंचलों में मंगलवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में जन शिकायतों का लगातार समाधान हो रहा है। आज जिला के विभिन्न अंचलों में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें कई लोगोें की शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार जनता दरबार में अंचल अधिकारी, अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।


जनता दरबार में मुख्य रूप से आवासीय, जाति, आय एवं स्थानीय प्रमाण पत्र से संबंधित आवेदन, दाखिल-खारिज एवं भूमि विवाद निवारण, पंजी-2 में सुधार एवं भूमि अभिलेख संबंधी कार्य, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवेदन, वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन से जुड़ी शिकायतें, मनरेगा एवं कृषि ऋण माफी, केसीसी से संबंधित मामले, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लंबित भुगतान आदि से संबंधित शिकायतें आयीं जिनमें कइयों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया जबकि जटिल मामलों को संबंधित विभाग/कार्यालय को अग्रसारित किया गया।



जनता दरबार में कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन:-

सोनाहातू अंचल की सुलोचना ने जाति प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन दिया था, आवश्यक कार्यवाही पूरी कर अंचल कार्यालय से उन्हें प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया। नामकुम अंचल में कई लोगों को जनता दरबार में ऑनलाइन रसीद निर्गत किया गया। आवेदकों द्वारा बताया गया कि वो पहली बार जनता दरबार में आये और उनका काम हो गया। अनगड़ा अंचल के गेतलसूद के रहनेवाले आवेदक की शिकायत पर पंजी-2 में ऑन द स्पॉट सुधार कर दिया गया। शिकायत के शीघ्र समाधान पर आवेदक द्वारा धन्यवाद दिया गया। साथ ही अन्य अंचलों में भी कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।



पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन की दिशा में पहल:-

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार जनता और प्रशासन के बीच प्रत्यक्ष संवाद का सशक्त माध्यम है। इससे प्रशासनिक कार्यवाही में पारदर्शिता आती है और आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल पाता है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक मंगलवार को अपने निकटतम अंचल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में अपने आवेदन/शिकायत से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं, ताकि कार्यवाही में किसी प्रकार की देरी न हो।



बिचौलियों के चंगुल में न फंसे:-

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि बिचौलियों के चंगुल में न फंसे और सीधे अंचल एवं प्रखण्ड कार्यालय के पदाधिकारियों/कर्मियों से मिल अपनी समस्या के समाधान हेतु आवेदन देें। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय में बिचौलिये दिखते हैं तो नजदीकी थाना को इसकी शिकायत करें या अबुआ साथी-9430328080 पर इसकी जानकारी दें।

Leave a Reply