सेवा भारती का मासिक बैठक संपन्न

Spread the love

सेवा भारती महानगर भाग 4 की मासिक बैठक प्रांतीय कार्यालय बिरसा चौक रांची मके सचिव के विनय लाल द्वारा की गई इस अवसर पर सेवा भारती के ट्रस्टी गुरु शरण प्रसाद ने स्वतंत्रता दिवस शुभ अवसर पर हर -घर तिरंगा लगाने एवं हर्षो- उल्लास  के साथ स्वतंत्रता दिवस मानने को लेकर देश एवं समस्त झारखंड वासियों के नाम संदेश दिया। इस बैठक में नगर अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत्त , नंदलाल साहू ,उपाध्यक्ष शुभेंदु एवं राकेश रंजन ,मनोज कुमार ,जीतेन्द्र कुमार सहित भाग 4 के सभी निरीक्षाका और शिक्षिका उपस्थिति रही।

Leave a Reply