सहायक आचार्य की नियुक्ति में आए दिन नई नई समस्याएँ दिखाई पड़ रही ऐसी सभी समस्याओ का हल करते हुए सभी सफल अभ्यर्थियो को जल्द नियुक्ति किया जाए :- टेट सफल सहायक अध्यापक संघ

Spread the love

JSSC द्वारा ली जाने वाली सहायक आचार्य बहाली में सफल अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक के कारण से हजारो लोगो को DV से वंचित रखा गया है जो काफी निराशजनक एवं  दुखदायक है।
साथ ही जिन अभ्यर्थियो का DV  सफलता पूर्वक हुई है वैसे व्यक्तियों को भी नियुक्ति के मेरिट में शामिल नही करना  एवं जिनको नोटिस मिला उनका जवाब अभ्यर्थियो के द्वारा  दिया गया परन्तु उन्हे भी नियुक्ति के मेरिट में शामिल नही किया गया जो घोर अन्याय है क्योंकि सीट से बहुत ही कम लोग DV मे  सफल हुए है !


JSSC को चाहिए कि हरेक  इस तरह की समस्या के लिए विशेष उपाय करे और सभी को नियुक्त करें 
   
सबसे बड़ी समस्या के रूप में बायोमैट्रिक मिसमैच है जिसमें एक या दो पेपर में वायोमैट्रिक की वजह से DV नही होने के कारण सफल अभ्यर्थियों का भविष्य अधर मे लटका हुआ नजर आता है जबकि पारा शिक्षक शत प्रतिशत प्रतिदिन विद्यालय आने एवं जाने के क्रम में बायोमैट्रिक से अपनी उपस्थिति बना रहे है परन्तु JSSC के DV प्रक्रिया में वायोमैट्रिक नही बन रही है जो आश्चर्यजनक है।



जबकि JSSC को चाहिए कि एक शपथपत्र के माध्यम से भी सफल अभ्यर्थियो को DV करा लें। हाँ बाद में जॉचोपरांत कोई अभ्यर्थी गलत पाए जाते है तो JSSC करवाई कर सकती है।



इन बातो से अवगत कराने  के लिए टेट सफल सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश संरक्षण प्रमोद कुमार एवं अन्य अभ्यर्थियो के द्वारा माननीय ग्रामीण विकास मंत्री श्रीमती दिपीका पाण्डेय को लिखित देकर अवगत कराया गया उन्होंने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है इसलिए कोई नही घबराये आप सभी नियुक्त होगे।

Leave a Reply