राजधानी रांची के सहजानंद चौक स्थित, हरमू हाउसिंग कॉलोनी के मेन रोड में खुला स्टाइल लॉन्ज यूनिसेक्स फैशन सैलून।

भाजपा नेता सीमा शर्मा और पूर्व पार्षद अरुण झा ने किया शोरूम का विधिवत उद्घाटन।
इस मौके पर सैलून के ऑनर रईस खान ने बताया की ब्रांड के पीछे तो सभी भागते हैं एक बार हमारे स्टाइल लॉन्ज में ग्राहक आकर देखे वह ब्रांड के पीछे ना भाग कर हमारे सर्विस के पीछे खुद ब खुद आने लगेंगे।

संचालक रईस खान ने बताया कि हम 15 सालों से इस क्षेत्र में ग्राहकों को अच्छे सर्विस देते आ रहे हैं गोवा, धनबाद के बाद अब राजधानी रांची में इसकी शुरुआत की जा रही है, उम्मीद है हमारे बेहतर सर्विस और प्रोडक्ट्स के लिए लोग जरूर हमें मौका देंगे।

वही पूर्व पार्षद अरुण झा ने बताया की इतना बड़ा फैशन सैलून रांची में अब तक नहीं देखा है। उम्मीद करता हूं कि यह सैलून अच्छे से अच्छे सर्विस देने में बेहतर विकल्प होगा ।
सैलून के ओनर ने बताया कि शुरुवाती के जो 25 कस्टमर आएंगे उनके लिए 15% हर सर्विस पर डिस्काउंट उन्हें दी जाएगी बता दे की यहां ब्राइडल मेकअप, हेयर कटिंग, स्मूथिंग, केराटिन, हेयर स्पा, बॉडी स्पा, नेल आर्ट, और कई सारी सर्विसेज में बेहतर से बेहतर ऑफर दी जा रही है।

सैलून के उद्घाटन के मौके पर संचालक रईस खान, सूरज कुमार, प्रिया कुमारी, सपना चौधरी, राहुल रॉय, आलोक कुमार मौजूद रहे।