झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन हो गया है. रामदास सोरेन के निधन की पुष्टि उनके पुत्र ने भी कर दी है.. बता दें कि बाथरुप में गिर जाने के कारण उनके सिर पर गहरी चोट लग गयी थी. जिससे उनका ब्रेन डेड हो गया था. काफी दिनों तक इलाज के बाद आखिरकार आज उनका निधन हो गया. बता दे कि दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. डाक्टरों की टीम इनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाये हुए थे. ब्रेन डेड हो चुके रामदास सोरेन के ऑपरेशन की तैयारियां चल रही थीं।

बता दें कि बाथरूम में गिर जाने के बाद चेतनाशून्य हो गये रामदास सोरेन को 2 अगस्त को एयरलिफ्ट करके दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां लगातार उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी.