पुलिस उपमहानिरीक सह वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक (नगर/ ग्रामीण) के साथ मिलकर अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।

Spread the love

पुलिस उपमहानिरीक सह वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक (नगर/ ग्रामीण) के साथ मिलकर अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त अपराध गोष्टी में जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक /पु0नि0 एवं थाना/ओपी प्रभारी उपस्थित  हुए ।
गोष्ठी के प्रारंभ मे विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से की गई।  आगामी माह के लिए अनुपालन हेतु निम्न निर्देश दिए गए:-



1. माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार खुले में मांस-मछली की बिक्री पर अथाशीघ्र प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया।

2. किसी भी वाहन में ब्लैक फिल्म लगा हुआ हो तो उसे प्रतिबंधित कर कार्यवाई करने हेतु निर्देश दिया गया।

3. ध्वनि प्रदूषण के संबंध में विशेष निगरानी रखते हुए विशेष रूप से रात्रि के 10.00 बजे के बाद किसी भी प्रकार का डीजे साउंड पर रोक लगाना सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया गया।

4. महिला सुरक्षा से संबंधित अपराध का त्वरित निवारण/निष्पादन पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिया गया।

5. बालू से संबंधित मामले में DMO को सूचित करते हुए कार्रवाई करने एवं इस संबंध में विशेष शाखा से प्राप्त रिपोर्ट का अनुपालन करते हुए निष्पादन करवाने का निर्देश दिया गया।

6. चेन, मोबाइल, पर्स छिनतई कांडों का उद्भेदन करते हुए विशेष निगरानी रखने हेतु निर्देश दिया गया।

7. संगठित अपराध गिरोह का सत्यापन, प्रोफाइलिंग, एवं निरंतर निगरानी हेतु निर्देश दिया गया।

8. लंबित वारंट के निष्पादन यथाशीघ्र सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया।

9. पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन से यथाशीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया।

साथ ही UD कांडों का समीक्षा, विगत 1 वर्षों में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन, छिनतई, रेप, पोक्सो, चोरी, लुट, संपत्तिमूलक कांडों के उद्भेदन, जुआ/ शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी—–अनुसंधान नियंत्रण में प्रॉपर्टी ऑफेंस कांड एवं यू0डी0 कांडों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। विगत माह में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियो एवं कर्मियों सम्मानित किया गया।

Leave a Reply