पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर कई महीनो से धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच वादा पूरा करे सरकार कार्यक्रम के तहत अपने मांगों को लेकर प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ की ओर से राजधानी रांची के हरमू स्थित झामुमो कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी की गई।
बता दें कि कल कांग्रेस कार्यालय में भूख हड़ताल किया गया था गांधी जयंती के मौके पर और आज सभी शिक्षक झामुमो कार्यालय पहुंच गए, सभी की एक ही मांग है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो वेतनमान देने का चुनाव में वादा किया था वह पूरा करें सरकार।
वही बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ महतो ने 2021 में नियमावली बना कर पारा शिक्षक का नाम बदलकर सहायक अध्यापक किया था। शिक्षकों का कहना है कि नाम बदलकर सहायक अध्यापक रखा गया उच्च स्तरीय बैठक में तत्काल मानदेय वृद्धि करने के साथ वेतनमान के समतुल्य मानदेय भविष्य निधि समेत अन्य सुविधा प्रदान करने का भी विश्वास दिलाया गया मगर नियमावली लागू होने के 21 महीने के बावजूद भी नियमावली संशोधन भविष्य वेतनमान सहित अन्य मुद्दों पर पहल नहीं हो पाया है । बार-बार शिक्षकों का कहना है कि हमारे साथ छलावा किया जा रहा है।

बता दें कि इस वक्त राज्य के शिक्षा मंत्री का विभाग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास है। इस पूरे मामले पर jmm नेता और समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडे ने बताया कि हमें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है कि यहां कार्यालय में आकर सभी शिक्षक धरना दे रहे हैं। अगर आप बिना इजाजत के किसी के कार्यालय में जबरन समूह में आते हैं तो पुलिस बाहर तो जाने के लिए कहेगी ही हमने पांच लोगों को वार्ता के लिए बुलाया लेकिन वह नहीं आए नारेबाजी और धरना देना कहीं से भी किसी पार्टी कार्यालय के सामने उचित नहीं है।