रांची में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर लगातार बैठक की जा रही है। ऐसे में आरआर स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक और रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विक्की यादव और RR sporting club के अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व में रिंग रोड स्थित कृष्णा इन बैंक्विट हॉल में बैठक रखी गई। जिसमें की तमाम 135 पूजा समिति के अध्यक्ष संरक्षक मौजूद रहे और सभी ने अपनी अपनी बातों को रखा।

वही आरआर स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष राहुल यादव ने बताया की एक मंच पर सभी पूजा कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों को देखकर काफी गर्व महसूस हो रहा है यही एकता हमारा बरकरार रहे और हम सब मां की पूजा धूमधाम से हर साल करते रहें सभी को दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी गई।

इस बैठक में आए स्टेशन रोड दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने बताया कि इस बार मां की तैयारी को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है सारे श्रद्धालुओं को अपील किया गया है कि दुर्गा पूजा समिति से तुरंत संपर्क कर अपनी समस्याओं को रखें बताया की गाड़ियों के प्रतिबंध लगाने और पार्किंग पर खास ख्याल रखना होगा क्योंकि सभी महत्वपूर्ण पंडाल इस बार मेंन रोड में ही बनाए जा रहे हैं।

मौके पर रांची जिला जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विक्की यादव ने बताया कि हमने सभी पूजा पंडाल को एक करने की बातें कहीं थी जिसे आज एक मंच पर लाकर साबित कर दिया। मैंने बताया कि इस पूजा समिति को हम एक मुकाम पर पहुंचाना चाहते हैं जिसे सभी तारीफ करेंगे।

इस मौके पर राजस्थान मित्र मंडल के अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने बताया कि हमारा इस बार पूजा का थीम है कि बच्चों को जिस तरीके से पढ़ाई की जरूरत है इस तरह उसका बचपन भी बचा रहे उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है खेलकूद की व्यवस्थाएं कैसी हो उसकी क्षमता होनी जरूरी है।

वहीं त्रिकोण हवन कुंड पूजा समिति की ओर से आए रमेश गुप्ता ने बताया कि हम लोग इस बार मंदिर की प्रारूप में निर्माण करवा रहे हैं चाहेंगे कि कोलकाता स्टाइल में यहां दर्शन करने की जरूरत है जहां किसी भी प्रकार की चार पहिए वाहन पर प्रतिबंध लगा रहता है ताकि जाम ना लगे लोग पैदल ही मेले का पूजा पंडाल का आनंद लेते हैं।