केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक केंद्रीय कार्यालय 13 आर आई टी बिल्डिंग कचहरी परिसर रांची में हुई।
कुर्मी समाज को आदिवासी बनने से रोकने के लिए बैठक आयोजित किया गया बैठक में केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष श्री फूलचंद तिर्की ने कहा कि आदिवासी समाज सरना कोड के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी बरसों से रेल रोड चक्का जाम झारखंड बंद किया गया दिल्ली में कई बार धरना प्रदर्शन किया गया झारखंड में भी राजभवन के समीप कितने बार धरना प्रदर्शन किया गया परंतु अभी तक आदिवासियों का सरना कोड की मांग को पूरा नहीं किया गया।

कुर्मी गिने-चुने ही आंदोलन किए हैं जिसमें सरकार कुर्मियों को आदिवासी बनने में लगी हुई है सरना समाज कुर्मी को आदिवासी कभी स्वीकार नहीं करेगी यदि ऐसा होगा तो आदिवासी और कुर्मी समाज में टकराहट की स्थिति पैदा होगी क्योंकि आदिवासी अपना हक अधिकार को लूटते हुए नहीं देख सकते हैं।
केंद्रीय सरना समिति कुर्मी को आदिवासी बनने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी मौके पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव बना मुंडा संजय तिर्की दीपक कुमार नीरज कुमार सहायक तिर्की विनय उरांव एवं अन्य शामिल थे।