रांची के कांके में स्थित रिनपास का शताब्दी समारोह 4 सितम्बर को आयोजित होने वाला है. समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर चल रही है इसी समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी सुबह निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इस समारोह के आयोजन को लेकर लगातार विभागीय बैठकें भी कर रहे हैं। और अब आयोजन स्थल पहुंच कर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की खुद जानकारी ले रहे है ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे बता दें कि रिनपास के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से अतिथि पधारने वाले हैं. इंगलैंड, फ्रांस, स्वीडन, अमेरिका के अलावा दूसरे देशों के भी स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस समारोह में शामिल होंगे बता दें कि रिनपास का शताब्दी समारोह तीन दिनों तक चलेगा।