पारा शिक्षकों ने आज किया मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास का घेराव

Spread the love

राजधानी रांची के राजभवन के समीप 40 दिनों से टेट पास सहायक शिक्षकों का धरना लगातार जारी है।

अपने चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में आज पारा शिक्षकों ने राज्य सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के रांची के डोरंडा स्थित आवास तक न्याय मार्च निकाला और प्रदर्शन किया।

प्रमंडलीय अध्यक्ष अभिमन्यु दुबे ने बताया की हमारा यह कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी आंदोलनकारी पारा शिक्षक मंत्री आवास के नजदीक धरने पर बैठ गए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आंदोलनकारी पारा शिक्षकों ने कहा कि पूर्व मे भी राज्य सरकार ने उनकी मांगों को जायज ठहराया है। इसके बावजूद, राज्य सरकार अपने वादे से मुकर रही है। पारा शिक्षकों ने आंदोलन को और तेज करने की भी बात कही।

Leave a Reply