राजधानी रांची में बुधवार का दिन आंदोलन और धरना प्रदर्शन का दिन रहा एक तरफ पारा शिक्षकों का आंदोलन दूसरी तरफ आंगनवाड़ी सेविका भी पहुंच गए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने तो वही दूसरी तरफ पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ का प्रोजेक्ट कार्यालय घेराव।

इसी बीच राजभवन के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका भी पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे सेविका सहायिका ने बताया की महीनों से लंबित मानदेय मद के केंद्रांश राशि का भुगतान नियमित करने समेत अपने छह सूत्री मांगों के समर्थन मे झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहिया संघ ने सरकार को गहरी नींद से जगाने के लिए रांची के मोराबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च निकाला।

हालांकि, पुलिस ने उन्हें बीच मे ही रोक दिया। जिसके बाद, आंदोलनकारी आंगनबाड़ी सेविका – सहायिका राजभवन के पास धरने पर बैठ गए। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविका – सहायिकाओं ने कहा कि राज्य सरकार दिए गए आश्वासन के बावजूद हमारी मांगों पर पहल नहीं कर रही है।