दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने आईएसआईएस के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी बुधवार की सुबह लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तबरक लॉज से हुई है।

संदिग्ध आतंकी की पहचान असहर दानिश के रूप में हुई है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस ने पलामू में भी छापेमारी कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
