टीम तुलसी पटेल ने रामगढ़, गुमला और लोहरदगा के व्यवसायियों से मांगा समर्थन

Spread the love

झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने रामगढ़, गुमला एवं लोहरदगा के व्यवसायियों से संपर्क साधा। टीम के सदस्यों ने रामगढ़ चैंबर के सदस्यों के संग बैठक की और चैंबर के हित में उठाये जाने वाले कदम की जानकारी दी। अपनी चुनावी एजेंडा का साझा करते हुए रामगढ़ चैंबर के सदस्यों से समर्थन मांगा। वहीं, टीम ने गुमला एवं लोहरदगा जिले का दौरा कर सदस्यों से मुलाकात की  और अपने पक्ष में मतदान करने आग्रह किया।



अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तुलसी पटेल ने इस मौके पर कहा कि झारखंड के व्यापारी और उद्योगपति राज्य की आर्थिक प्रगति की रीढ़ हैं। हमारी टीम का दायित्व है कि वह उनकी समस्याओं के समाधान और व्यापारिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए ठोस पहल करे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि टीम तुलसी पटेल व्यापारी समाज की आवाज को न केवल मजबूती से उठाएगी बल्कि उसे परिणाम तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स सिर्फ एक संस्था नहीं है, बल्कि यह राज्य के लाखों व्यापारियों और उद्योगपतियों की आवाज़ और शक्ति है। आज हम सब यहां एक संकल्प लेकर खड़े हैं कि व्यापारियों की समस्याओं का समाधान सिर्फ चर्चा तक सीमित न रहे, बल्कि उसका ठोस हल निकले। रामगढ़ चैंबर से विनय कुमार अग्रवाल, अमित कुमार सिन्हा, गोविंद लाल अग्रवाल, राजेश कुमार अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, मुकेश प्रसाद, जोगेंद्र सिंह, कमल किशोर अग्रवाल, कपिल कपूर, राजेश कुमार अग्रवाल, गुमला जिला में महेश साहू, शुभांशु काचेला, राजेश सिंह, हिमांशु काचेला, विनय लाल, संजय पटेल, हरजीत सिंह स्विंकी, सोनू मक्कड़, मनप्रीत सिंह, सत्यनारायण पटेल, लोहरदगा से प्रवीण सिंह, रितेश साहू, राजेश कुमार महतो, कुमार सौरभ, गुप्तेश्वर गुप्ता, गुड्डन सिंह, उपेंद्र प्रसाद, प्रवीण पटेल समेत अन्य सदस्यों ने तुलसी पटेल के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया।


इस अवसर पर तुलसी पटेल, ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय, दीनदयाल वर्णवाल, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विमल फोगला, अरुण भरतीया, नवीन गाड़ोदिया, मनोज मिश्रा, विकास झाझरिया, विनीता सिंघानिया, मोनिका गोयनका, विकास मोदी, कमलेश संचेती, संतोष अग्रवाल, सुमित कक्कड़, प्रकाश अग्रवाल समोता, कुलवंत सिंह सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply