खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने प्रसिद्ध जगरनाथपुर मंदिर का जिर्णोद्धार कार्य का आधारशिला रखी ।

Spread the love

पर्यटन विभाग झारखण्ड सरकार से स्वीकृत राज्य के सुप्रसिद्ध पौराणिक जगरनाथपुर मंदिर जिर्णोद्धार कार्य का आधारशिला खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप ने विधिवत विधि विधान से मंदिर के पुरोहित के द्वारा कराया गया।

मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा है कि हमारी हेमन्त सोरेन की गठबंधन सरकार सभी जाति एवं धर्म पर कार्य कर रही है। हमारे इस पौराणिक जगरनाथपुर मंदिर जिर्णोद्धार का कार्य होने से देश- विदेश से आने वाले पर्यटक एवं पुजारियों को सुविधाएं उपलब्ध होगी। मौके पर लाल निरंजननाथ शाहदेव, रंजन यादव, कर्मदेव सिंह, परमेश्वर सिंह, अरुण कुमार, जगदीश साहू, पंकज कुमार, ऐनुल हक, पिन्कु, राजकिशोर प्रसाद, शत्रुघ्न तिवारी, कार्यपालक अभियंता सागर प्रताप, सहायता अभियंता सिध्दार्थ आर्या, कनिय अभियंता समीर टोप्पो, राहुल मिश्रा,  रोशन कुजूर, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक, पंचू तिर्की एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply