टेट सफल सहायक अध्यापक समन्यवय समिति संघ के बैनर तले राजभवन के समक्ष 48 दिनों से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना कार्यक्रम के तहत आज जेएमएम कार्यालय घेराव का प्रस्ताव था परंतु जेएमएम के केंद्रीय महासचिव बिनोद पांडे से वार्ता के बाद कार्यालय घेराव स्थगित किया गया।बिनोद पांडे वार्ता करते हुए कहे की पांच छः दिन का समय दीजिए आपलोग का वार्ता उच्च कमिटी में किया जाएगा जिसमें अध्यक्षा माननीय मुख्यमंत्री करेगें।

राज भवन के सामने सभा को संबोधित करते हुए मोहन मंडल ने कहा कि बिल्ली चूहा का खेल बहुत हो गया क्योंकि जब भी आंदोलन होता है केवल आश्वासन मिलता है लेकिन कभी भी कोई पहल नहीं होता है इसलिए यह अंतिम विश्वास करते हुए विनोद पांडे जी और हेमंत सरकार से मांग करते है की जल्द से जल्द टेट पास सहायक अध्यापक को वेतनमान दे नही तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सीमांत घोषाल और संजय मेहता संयुक्त बयान जारी करते हुए कहे की अगर सरकार जल्द पहल नहीं करती है और वेतनमान नही देती है तो मुख्यमंत्री आवास, पोर्जेक्ट भवन का घेराव किया जाएगा तथा इससे भी काम नही बनता है तो 14 हजार टेट पास सहायक अध्यापक परिवार सहित आत्म दाह राज भवन के सामने करेगें।

सभा के बीच धरना में शामिल सभी सहायक अध्यापक राज भवन की ओर नारा लगाते हुए बेरीकेटिग तोड़ने पर उतारू हो गए इनका आरोप है कि धरना स्थल पर न शौचालय की व्यवस्था, न पानी की टंकी का व्यवस्था और न सरकार के तरफ से कोई सुविधा दिया गया है।बेरीकेटिग के पास प्रशासन और टेट शिक्षक के बीच काफी नोक झोंक हुआ। अंत में प्रशासन के तरह से कहा गया की एक घंटे के अंदर सारा व्यवस्था कर दिया जाएगा तब जाकर टेट पास शिक्षक शांत हुए और सभा स्थल पर बैठे।प्रशासन से बात करते हुए यह भी कहा गया की राज्यपाल से पिछले बार मिलाने पर बात हुआ था लेकिन इस दिशा में भी काम नही हुआ जिसके जवाब में प्रशासन के द्वारा कहा गया की आपकी बात को उच्च पदाधिकारी तक पहुंचा दिया जाएगा तथा जल्द वार्ता हो पहल किया जाएगा।

मौके पर प्रमोद कुमार,चंदन ठाकुर,कैलाश मेहता,कुमार गौरव, घनश्याम चन्द,कालीचरण,राजकिशोर महतो,कार्तिक साव,उपेंद्र ठाकुर,ब्रजेश कुमार,अनिता महतो,प्रकाश कुमार सहित सैकड़ों सैकड़ों की संख्या में सहायक अध्यापक उपस्थित थे।