
रांची: आदरणीय माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, श्री योगेंद्र प्रसाद के अथक प्रयास और त्वरित पहल के परिणामस्वरूप कसमार प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिली सड़ाम के 13 श्रमिकों की 48 घंटे के अंदर सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की गई।

वर्तमान में ये सभी श्रमिक विशाखापट्टनम की एक निजी कंपनी में बंधक बनाकर जबरन काम करवाए जा रहे थे। मामले की जानकारी पाते ही माननीय मंत्री ने तुरंत संबंधित विभागों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की।

आज सुबह रांची लौटने पर सभी श्रमिक माननीय मंत्री के रांची स्थित आवास पहुंचे और अपनी व्यथा साझा की। उन्होंने भावविभोर होकर मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयास के बिना वे अपने घर और परिवार तक सुरक्षित नहीं लौट पाते।

माननीय मंत्री ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने प्रत्येक नागरिक के साथ मजबूती से खड़ी है और उनकी सुरक्षा एवं अधिकारों की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार सभी श्रमिकों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी और भविष्य में उनकी आजीविका एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर, सिली सड़ाम तक श्रमिकों की सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष बस की व्यवस्था की गई, और उन्हें उनके गाँव तक रवाना किया गया। इस पहल के लिए श्रमिकों और उनके परिजनों ने मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद के प्रति गहरी कृतज्ञता प्रकट की।
