
शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रांची पुलिस सतर्क है। इसका उदाहरण उस समय देखने को मिला जब वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन बीती देर रात करीब 1 बजे अचानक सड़क पर उतर आए और राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
बिना किसी पूर्व सूचना के किए गए इस औचक निरीक्षण की जानकारी किसी भी पुलिस अधिकारी या जवान को नहीं थी। एसएसपी रंजन ने बिरसा चौक, मेन रोड, हरमू बायपास रोड और अरगोड़ा चौक जैसे महत्वपूर्ण इलाकों का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से सीधे संवाद किया, वाहनों की चेकिंग, गश्ती और सुरक्षा तैनाती की जानकारी ली। मौके पर ही एसएसपी ने अधिकारियों और जवानों को सतर्कता और मुस्तैदी बनाए रखने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए।
एसएसपी के इस अचानक दौरे से पुलिसकर्मी अलर्ट दिखे और शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का संदेश साफ तौर पर सामने आया।