
राँची। राजधानी राँची पुलिस ने जुआ अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 3.34 लाख रुपये नकद और अन्य जुआ सामग्री बरामद की है।
एसएसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बीते 25 सितंबर की देर रात अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुरी चौक स्थित राजकुमार साहू के किराए के मकान पर छापामारी की। छापेमारी के दौरान मकान में जुआ खेल रहे सभी 18 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
बरामदगी में ₹3.34 लाख नकद, ताश की गड्डियाँ और अन्य सामान शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जुआ कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।
👉 पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजधानी के अलग-अलग इलाकों में गुप्त रूप से जुआ और सट्टा कारोबार की सूचना लगातार मिल रही है। ऐसे मामलों पर निगरानी बढ़ाई गई है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।