
जमशेदपुर परिसदन में आज जैन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार ज्योति सिंह मथारू से राजेन पी. कमानी के नेतृत्व में मिला। बैठक के दौरान नरवे राम हंसराज इंग्लिश स्कूल और साकची जैन इंग्लिश स्कूल को अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग प्रमुखता से रखी गई। साथ ही यह भी चर्चा हुई कि राज्य सरकार की अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं का लाभ जैन समुदाय तक बेहतर तरीके से कैसे पहुँचाया जाए।
उपाध्यक्ष मथारू ने कहा कि जैन समाज की जनसंख्या भले कम हो, लेकिन देश की तरक्की में उसका योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों को विकास और रोजगार से जोड़ने के लिए कई योजनाएं संचालित हैं, जिनके तहत 50 हजार से 25 लाख रुपये तक का लोन सब्सिडी सहित उपलब्ध कराया जा रहा है।

मथारू ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि समुदाय की सभी उचित मांगों पर संवेदनशीलता से कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख लोग थे— राजन कमानी (बिष्टुपुर संघ अध्यक्ष), सुरेश मेहता (साकची संघ अध्यक्ष), हर्षद भाई गांधी (बिष्टुपुर संघ उपाध्यक्ष), निलेश देसाई (बिष्टुपुर संघ सचिव), निलेश बोहरा (साकची संघ सचिव), अनिल पारख (तेरापंथी संघ), शैलेश बोहरा (सोनारी संघ सचिव), भारत मंडिया (सकल जैन संघ कार्य समिति सदस्य), धीरज जैन (सकल जैन संघ संयोजक)।


