
हजारीबाग। झारखंड के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू और उनके ड्राइवर के साथ हजारीबाग के अमृतनगर क्षेत्र में अभद्र व्यवहार और मारपीट की घटना सामने आई है। आरोप है कि स्थानीय कमिटी से जुड़े कुछ लोगों ने दोनों के साथ गाली-गलौज, बदतमीजी और ड्राइवर के साथ मारपीट की।
पीड़ित पक्ष द्वारा इस मामले को लेकर मुफ्फसिल थाना में लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन में बताया गया कि कमिटी के कुछ सदस्यों ने जानबूझकर विवाद खड़ा किया और मारपीट करते हुए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।
ड्राइवर के साथ मारपीट के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। मामले में नामजद लोगों की पहचान की जा रही है और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। परिजन ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।