
बोकारो के डुंडीबाद बाजार में आज अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग एक रूई की दुकान में लगी, जिसके बाद आग ने तेजी से फैलते हुए आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने की वजह क्या थी और कितने नुकसान की आशंका है।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


