मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने किया जेसोवा दिवाली मेला-2025 का उद्घाटन

Spread the love

रांची, 09 जून 2025 — मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने मोरहाबादी मैदान, रांची में आयोजित 5 दिवसीय झारखंड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) दिवाली मेला-2025 का विधिवत् उद्घाटन किया। मौके पर विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन भी उपस्थित रहीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेसोवा संस्था शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। इस मेले से प्राप्त आमदनी गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याणार्थ खर्च की जाती है। उन्होंने कहा कि जेसोवा समाज सेवा की मिसाल है और झारखंड में सामाजिक उत्थान की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।


मुख्यमंत्री ने जेसोवा के सभी पदाधिकारियों को बेहतर सामाजिक प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री, विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने मेले का परिभ्रमण किया।

कार्यक्रम में जेसोवा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति कुमार, उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता सिन्हा, सचिव श्रीमती मनु झा सहित संस्था की अन्य सदस्याएं उपस्थित रहीं।

Leave a Reply