हजारीबाग वन भूमि घोटाला : एसीबी ने उपनिदेशक शैलेश कुमार को किया गिरफ्तार

Spread the love

हजारीबाग वन भूमि घोटाले मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। पंचायती राज विभाग में वर्तमान में उपनिदेशक के पद पर पदस्थापित शैलेश कुमार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

शैलेश कुमार उस समय हजारीबाग जिले के सदर अंचल में सीओ (Circle Officer) के पद पर पदस्थापित थे, जब यह घोटाला सामने आया था। जांच में उनके खिलाफ गंभीर साक्ष्य मिलने पर यह कार्रवाई की गई।

इससे पहले, एसीबी ने घोटाले में शामिल विनय कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया था। अब उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। छापेमारी के दौरान उनके ठिकानों से कई जमीन की डीड समेत अन्य अहम दस्तावेज एसीबी को मिले हैं।

एसीबी की इस कार्रवाई से वन भूमि घोटाले में शामिल अन्य अधिकारियों और बिचौलियों की भूमिका भी सामने आने की संभावना है।

Leave a Reply