
रांची, 21 अक्टूबर 2025 — राजधानी रांची एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी के लिए तैयार हो रही है। बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में 24 से 26 अक्टूबर तक 4th SAAF Senior Athletics Championships, 2025 आयोजित होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में दक्षिण एशिया के सात देशों — भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान और अफगानिस्तान — के शीर्ष एथलीट भाग लेंगे।

आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने निदेशक खेलकूद एवं युवा कार्य श्री शेखर जमुआर और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन सहित जिला प्रशासन की टीम के साथ तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग, आवास, परिवहन, चिकित्सा सुविधा, सफाई, पेयजल, बिजली और मीडिया प्रबंधन जैसे बिंदुओं की समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं ताकि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24×7 मेडिकल यूनिट, एम्बुलेंस, और आपातकालीन बेड की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही नगर निगम को सफाई, जलापूर्ति और शौचालय की निगरानी का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि यह आयोजन रांची और झारखण्ड के लिए गर्व का अवसर है। “हमारा लक्ष्य है कि यह आयोजन अनुशासन, सौहार्द और उत्कृष्ट प्रबंधन का उदाहरण बने,” उन्होंने कहा।




