
रांची, 29 अक्टूबर 2025: सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट लिमिटेड (सीएमपीडीआई) ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत टाटा कैंसर केयर फाउंडेशन (TCCF), मुंबई के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किया है।
इस समझौते का उद्देश्य “रांची कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र (RCHRC)” के माध्यम से झारखंड राज्य के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित वर्गों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण कैंसर उपचार सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस परियोजना से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच मिल सकेगी।
समझौता ज्ञापन पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (सीएसआर/नोडल अधिकारी) श्री संदीप कुमार भगत और टीसीसीएफ के मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) श्री कुमार नंदुला के बीच हस्ताक्षर किए गए।

इस सीएसआर परियोजना के माध्यम से झारखंड के कम से कम 2900 लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।
> सीएमपीडीआई की यह पहल झारखंड में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खिलाफ जागरूकता और इलाज को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।