रांची विश्वविद्यालय ने दी बड़ी राहत, JET अभ्यर्थियों को अवकाश के दिन भी मिली डिग्री

Spread the love

रांची विश्वविद्यालय ने पास हुए छात्रों को एक बड़ी रहत दी है। विश्वविद्यालय ने बीते दिन बुधवार 11 काउंटर लगाकर 3000 छात्रों को डिग्रीयां दी है।

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा 17 साल बाद आयोजित की जा रही झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आज यानि 30 अक्टूबर निर्धारित है। आवेदन के साथ डिग्री प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य होने के कारण रांची विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों के लिए प्रभारी वीसी प्रो डीके सिंह के निर्देश के आलोक में अवकाश में परीक्षा विभाग खुला रखा था। जहां नियंत्रक संजय कुमार सिंह की मॉनिटरिंग में आवेदन देने वाले 7000 हजार अभ्यर्थियों की डिग्रियां तैयार की गई थी।
बुधवार को विश्वविद्यालय में छुट्टी होने के बावजूद भी डिग्री लेने के लिए अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो, इसे देखते हुए विभाग ने 11 काउंटर बनाए थे, जहाँ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगभग 3,000 डिग्रियां वितरित की गईं।

Leave a Reply